चंदौली। बसपा छोड़कर हाल ही में सपा में शामिल हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र राव के खिलाफ शनिवार को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन में मुकदमा दर्ज कराया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। आरोप है कि महेंद्र राव सपा के घोषणा पत्र के तहत 300 यूनिट मुफ्त बिजली का फार्म भरवा रहे थे। उप निरीक्षक विपिन सिंह ने चकिया कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया।
गायघाट चकिया निवासी महेंद्र राव हाल ही में सपा में शामिल हुए हैं। वह अपने गांव में मतदाताओं से समाजवादी पार्टी के 300 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का फार्म भरवा रहे थे। किसी ने पुलिस को खबर कर दी। चौकी प्रभारी शिकारगंज विपिन सिंह मौके पर पहुंचे और शिकायत की पुष्टि होने के बाद चकिया कोतवाली में महेंद्र राव के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने सपा नेता के खिलाफ धारा 188 और 171-एफ के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
1 minute read