
चंदौली। अलीनगर के वार्ड नंबर 16 में जीटी रोड स्थित पर एक पेट्रोल पंप के शौचालय में शनिवार की सुबह 35 वर्षीय टैंकर चालक का संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता शव मिलने ससनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को फंदे से उतारा तब तक परिजन भी पहुंच गए। उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की और अलीनगर पुलिस पर सुस्ती का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया। परिजनों का आरोप है कि शौचालय के पास लगे सीसी टीवी कैमरे से छेड़छाड़ की गई है। पंप संचालक ने आरोपों को निराधार बताया है।
अलीनगर मुगलचक निवासी मटुकधारी उर्फ ढिल्लू चौहान पेट्रोल पंप संचालक जमील खां का टैंकर चलाता था। शुक्रवार की देर शाम घर से निकला था। शनिवार की सुबह तड़के चार बजे अपनी मां शांति देवी को फोन कर बताया कि पंप मालिक की गाड़ी लाने प्रयागराज जाना है दो दिन में लौट आऊंगा। लेकिन तकरीबन तीन घंटे बाद ही पेट्रोल पंप के शौचालय में संदिग्ध परिस्थितियों में गमछे के सहारे फंदे लटकता उसका शव मिला। पंप कर्मचारी शौच के लिए गया तो शव देखकर सन्न रह गया। इसकी सूचना पेट्रोल पंप मालिक के साथ पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मुगलसराय-पंचफेड़वा मार्ग जाम कर दिया है। अलीनगर पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली से भी ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ गया। इस पूरे मामले में अलीनगर इंस्पेक्टर चुप्पी साधे हुए हैं।
परिजनों पर टूटी आफत
घटना की जानकारी होते ही मुकुटधारी के पिता गिरजा शंकर, दादी चमेली देवी, माता शांति देवी और पत्नी बेबी मौके पर पहुंचे। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। दो मासूम बच्चों की आंखों में पिता को खोने का गम साफ झलक रहा था।