
चंदौली। डीएम संजीव सिंह विभिन्न आपराधिक मुकदमे वाले 38 व्यक्तियों के शस्त्र का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। वहीं दो से अधिक शस्त्र लाइसेंस रखने में 11 लोगों के तीसरे शस्त्र का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। चुनाव से ठीक पहले यह कदम उठाकर जिलाधिकारी ने असलहा धारियों को कड़ा संदेश दिया है।
अराजक तत्वों द्वारा चुनाव में खलल डालने की आशंकाओं को देखते हुए जिला प्रशासन सख्ती करने के मूड में दिख रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने दो से अधिक लाइसेंसी असलहा रखने वाले 11 लोगों को चिन्हित करके उनके एक असलहे का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। जबकि लाइसेंसी असलहा रखने वाले 38 लोगों पर विभिन्न थानों में आपराधिक मुकदमा दर्ज है। ऐसे लोगों पर सख्ती करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने उनके लाइसेंस को निलंबित कर दिया है। अब सुनवाई के दौरान संतोषजनक उत्तर मिलने के बाद ही शस्त्र लाइसेंस बहाल होगा। अन्यथा उनके लाइसेंस को निरस्त कर दिया जाएगा।
इनका लाइसेंस हुआ निरस्त
जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने भाजपा के पूर्व विधायक शिव तपस्या पासवान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह, पूर्व प्रमुख अरविंद सिंह यादव, ओमप्रकाश सिंह, प्रभुनारायन सिंह यादव, मुसाफिर सिंह चौहान, स्वामी शरण सिंह यादव, अरुण जायसवाल, राणा प्रताप सिंह, मंजूर आलम, दीपक सिंह के एक शस्त्र का लाइसेंस निरस्त किया है।
आपराधिक मुकदमे के चलते निलंबित हुआ लाइसेंस
चंदौली के जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने केदार सिंह, दिलीप सिंह, अमरीश सिंह, मृत्यूजंय सिंह, नरेश कुमार, प्रमोद कुमार पाठक, रामअधार यादव, जय कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, लक्ष्मी नारायन सिंह, आलोक कुमार सिंह, संजीत कुमार वर्मा, सुरेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, शिवनारायन सिंह, परवेज खान, प्रमोद कुमार सिंह, विद्यावती शुक्ला, संतोष कुमार, प्रभुनारायण जायसवाल, संजीव कुमार सिंह, पंकज कुमार राय, संजीव कुमार सिंह, श्याम सुदर तुलस्यान, रामदुलारे सिंह, बृजेश, राधेश्याम, गुंजन तिवारी, उमेश कुमार यादव, शेख मुहम्मद हकीम, छविनाथ यादव, बैजूद्दीन, आसीफ खां, मोहन लाल यादव, अरसद अली, राधेश्याम सिंह, शेरु उर्प शमशेर सिंह, अशोक सिंह का नाम शामिल है।
चंदौली की खबरें मोबाइल पर देखने के लिए हमारे ह्वाट्स एप ग्रुप से जुड़ें, नीचे बाक्स में अपना नाम और नंबर दर्ज करें
या व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करने के लिए नीचे लिखे लिंक पर क्लिक करे।
https://chat.whatsapp.com/HTpMmna65hD3IbfJa1UWJs