fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाहेल्थ

चंदौली में फूटा कोरोना बम, 61 पाजिटिव मरीज मिले, पीडीडीयू नगर में 29 की रिपोर्ट पाजिटिव, जानिए अन्य ब्लाकों का हाल

चंदौली। कोरोना की तीसरी लहर को लेकर जैसी आशंका व्यक्त की जा रही है जिले में भी वेसी ही तस्वीर उभरकर सामने आ रही है। बुधवार को जिले में कोरोना के 61 मामले सामने आए। इनमें 13 महिला, 40 पुरुष व 3 बालिकाएं व 5 बालक हैं। जिनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई हैं उनमें सर्वाधिक 29 पीडीडीयू नगर के निवासी हैं जबकि दो बरहनी ब्लाक, एक चहनियां, दो चकिया ब्लाक, सात चंदौली ब्लाक, आठ धानापुर, छह नियामताबाद, दो सकलडीहा, एक शहाबगंज का है। इसके अतिरिक्त एक व्यक्ति बिहार, एक सोनभद्र, एक लखनऊ से सम्बंधित है। आज व्यक्ति के स्वस्थ्य होने की सूचना प्राप्त हुई। इस प्रकार जनपद कोविड के कुल 16452 केस सामने आए हैं। एक्टिव केस की संख्या 233 है।

Back to top button