fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

मुगलसराय, चंदौली, अलीनगर के प्रभारी इंस्पेक्टर बदले, कई चौकी पर भी नए प्रभारियों की तैनाती

चंदौली। विधान सभा चुनाव से पहले चंदौली एसपी अंकुर अग्रवाल तबादले का चाबुक चला रहे हैं। एक साथ 41 दारागाओं के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन करने के अगले ही दिन एक दर्जन इंस्पेक्टर और उप निरीक्षकों का ट्रांसफर किया है। इसमें चंदौली, अलीनगर, मुगलसराय जैसे महत्वपूर्ण थानों के प्रभारी शामिल हैं। चकरघट्टा प्रभारी दीनदयाल पांडेय को चुनाव सेल, सदर कोतवाली प्रभारी अनिल पांडेय को प्रभारी जनशिकायत प्रकोष्ठ, विनय प्रकाश सिंह को डायल 100 से थाना प्रभारी अलीनगर, मुगलसराय कोतवाली प्रभारी संजीव मिश्र को सदर कोतवाली का प्रभार सौंपा गया है। जबकि बृजेश चंद्र तिवारी मुलगसराय के नए कोतवाल होंगे। इसके अतिरिक्त अलख नारायण प्रभारी औरवाटांड से प्रभारी चकरघट्टा, देवेंद्र साहू भूपौली के औद्योगिक नगर, दिनेश पांडेय मुगलसराय से चौकी प्रभारी भूपौली, गंगाधर मौर्य चौकी प्रभारी ताराजीवनपुर, पीएन सिंह चौकी प्रभारी चंधासी से लौंदा, सत्यप्रकाश चौकी प्रभारी शिवाला, नीरज सिंह चंदौली से चंधासी चौकी प्रभारी, दिनेश चंद्र पटेल बबुरी से प्रभारी रेलवे चौकी, सुनील मिश्रा सैयदराजा से चौकी प्रभारी जफरपुरवा बनाए गए हैं। फेरबदल को कानून व्यवस्था की बेहतरी के लिहाज से अहम माना जा रहा है।

Back to top button