fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः खाद के लिए लाइन में लगे थे किसान, बिस्कुट व पेयजल लेकर पहुंच गए सभासद

चंदौली। किसानों को लेकर भाषणबाजी करने वाले नेताओं को सभासद ने आईना दिखाया। चकिया नगर के वार्ड नं 9 विभूति नगर स्थित सहकारी समिति पर उर्वरक के लिए सुबह से ही लाइन में लगे किसानों में सभासद वैभव मिश्रा ने पानी और बिस्कुट का वितरण किया।
सोमवार को खाद की रैक पहुंचते ही खाद लेने के लिए किसानों में होड़ मच गई। सुबह से ही बिना कुछ खाए-पीए किसान लाइन में लगाकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। लाइन में लगने वालों में महिला किसान भी थीं। किसानों की तकलीफ देखकर वार्ड नंबर 9 विभूति नगर के सभासद वैभव मिश्रा ने बिस्कुट और पेयजल के पैकेट का वितरण कराया। किसानों ने सभासद के इस पहल की सराहना की। कृभको प्रभारी रमेश चंद्र शुक्ला ने बताया कि किसानों की खाद की समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन की पहल पर 21 सौ बोरी यूरिया मंगाई गई थी। शत प्रतिशत वितरण कराया गया। बायोमेट्रिक प्रणाली से खाद वितरित कराई गई।

Back to top button