fbpx
क्राइमभदोहीराज्य/जिला

किसान और बेजुबानों पर मौत बनकर गिरा हाईटेंशन तार, ग्रामीणों का चक्काजाम

भदोही। बिजली विभाग की लापरवाही की कीमत एक किसान को जान देकर चुकानी पड़ी। फसल देखने खेत पर गए 60 वर्षीय किसान पर हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। दो नील गाय भी करेंट की चपेट में आकर गए गए। नाराज ग्रामीणों ने विभाग पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए चक्काजाम कर दिया। पुलिस के समझाने पर लोग माने। घटना गोपीगंज थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा गांव की है।
चंद्रपुरा गांव निवासी रमेश चंद यादव शुक्रवार को सुबह 8 बजे घर से अपने धान की फसल को देखने खेत पर गए हुए थे उसी दौरान खेत के ऊपर से गुजरा हाईटेंशन तार टूटकर सीधे वृद्ध के ऊपर गिरा और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। उसी खेत में चर रहे दो नीलगाय भी तार की चपेट में आकर मर गए। सूचना मिलते ही ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक को 2 पुत्र व एक पुत्री हैं। निहायत गरीब बताया जाता है। आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि हाईटेंशन तार काफी जर्जर है और पहले भी कई दफा टूटकर गिर चुका है। हाल ही में एक भैंस और गाय की भी मौत हो चुकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Reply

Back to top button