fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौली: आईजी जोन ने कोतवाली का किया औचक निरीक्षण, गार्ड ऑफ ऑनर में ही बिगड़ गया साहब का मूड

संवाददाता: कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली। आईजी जोन एसके भगत ने सोमवार को चकिया कोतवाली का औचक निरीक्षण किया।जहां गार्ड आफ ऑनर में खामी पर साहब का मिजाज बिगड़ा तो चकिया कोतवाल को कड़ी फटकार लगाई। बैरक,मेस व बरामद की गई गाड़ियों की भी गहनता से जांच की और परिसर को साफ सुथरा व स्वच्छ बनाए रखने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होने कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, शस्त्रागार कक्ष,व कोषागार का निरीक्षण किया।और कार्यालय में रखी गयी फाइलों तथा शस्त्रागार में बेतरतीब तरीके से रखे असलहों को क्रमबद्ध तरीके से रखने के निर्देश दिए।इसके साथ ही उन्होने कोतवाली के अंतर्गत पुलिस चौकी निर्माण के बाबत कहा कि डीएम को इसके लिए पत्र लिखकर मांग की जाएगी।इसके लिए उपजिलाधिकारी से नगर सहित क्षेत्र में खाली पड़ी जमीनों को चौकी निर्माण के लिए देने के संबंध में वार्ता करें। उन्होने पुलिस अधिकारियों के साथ लगभग घंटेभर बैठक की और अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के सख्त निर्देश दिए। इस दौरान एसपी अंकुर अग्रवाल,एडिशनल एसपी सुखराम भारती,चकिया क्षेत्राधिकारी शेषमणि पाठक, कोतवाल राजेश यादव,अतुल नारायण सिंह,एसएसआई राजकुमार शुक्ला,गिरीश चंद्र राय, अशोक सिंह सहित तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

कोतवाली में छोड़ा गया मिर्ची बम, मची अफरा तफरी,
कोतवाली परिसर में आईजी के निरीक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों से रिहर्सल कराने के दौरान मिर्ची बम की पैकेट खोलकर खुले में छोड़ दिया गया।जिसके बाद उसका धुंआ पूरे परिसर में फैल गया। और लोगों के आँखों में लगने लगा। जिससे अफरा तफरी मच गयी। और पुलिसकर्मी इधर उधर भागने लगे। खुद ही आईजी साहब अपने आप को बचाते हुए नजर आए।

Back to top button