चंदौली। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने मंगलवार को चकिया में आयोजित सर्वसमाज सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा की जमीन खिसक रही है। बसपा किसी से गठबंधन नहीं करेगी। अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी और सरकार बनाएगी। मायावती पांचवीं दफा सीएम बनने जा रही हैं।
बसपा नेता अपने बेटे कपिल मिश्रा के साथ जनपद की सुरक्षित विधानसभा चकिया पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने सतीश मिश्रा और उनके बेटे कपिल मिश्रा का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। जनता को संबोधित करते हुए सतीष चंद्र मिश्रा ने कहा राम मंदिर को लेकर बीजेपी सरकार सत्ता में आई। मंदिर के नाम पर करोड़ों रुपये चंदा लिया गया। लेकिन मंदिर अभी तक तैयार नहीं हुआ। होगा भी कैसे चुनाव नजदीक है मंदिर बन जाएगा तो मुद्दा क्या रहेगा किस मुद्दे पर बीजेपी चुनाव लड़ेगी। एक लाख युवाओं को मोबाइल दे रहे हैं। अपने घर के पैसे से दे रहे हैं क्या मोबाइल, आपके पैसे से मोबाइल दिया जा रहा है। मोबाइल से युवाओं को रोजगार मिल जाएगा क्या, युवाओं को रोजगार चाहिए । कोरोना काल में इनकी पोल खुल गई थी। किस तरीके से महिलाएं, बच्चे, बूढ़े हजारों किलोमीटर पैदल चलकर घर पहुंचे थे। कितने लोंगो ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था। लाशें जलाने तक के लिए जगह नहीं मिली। इनकी सरकार में बेटियों के साथ बलात्कार होता है। बेटियों को जलाया जाता है। इनकी सरकार दलित और ब्राम्हण विरोधी है। बहन मायावती के समय में कानून का राज चलता था। कपिल मिश्रा ने कहा सबको बहन जी के शासन काल को याद करना चाहिए। जब प्रदेश में कानून का राज था और युवाओं को रोजगार मिल रहा था। चकिया प्रभारी विकास आजाद ने कहा कि चकिया की जनता बसपा की तरफ देख रही है। चंदौली की सभी सीटों पर बसपा प्रत्याशी जीतेंगे।