fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

सरकारी वेतन लेते हैं लेकिन ड्यूटी पर नहीं आते ये स्वास्थ्यकर्मी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने देखी स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली

चंदौली। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट चकिया प्रेम प्रकाश मीणा ने सोमवार को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर इलिया और पीएचसी कटवामाफी का औचक निरीक्षण किया। स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति देखने को मिली। पीएचसी कटवामाफी में कई कर्मचारी अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए। पता चला कि सभी कर्मचारी अक्सर की गायब रहते हैं। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही।

पीएचसी कटवामाफी के निरीक्षण में आरती देवी (BHW) , अखिलेश पांडे (फार्मासिस्ट), सुनील कुमार सिंह (फार्मासिस्ट), सद्दाम हुसैन (इंटर्न) गायाब मिले। अभिलेखों के निरीक्षण और पूछताछ से पता चला की अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के ये सभी लंबे समय से आदी हैं। पीएचसी पर साफ सफाई, टॉयलेट, ऑपरेशन थियेटर, लेबर रूम, वूमेन वार्ड की स्थिति बेहद ही खराब मिली। लंबे समय से साफ सफाई नहीं कराई गई थी। अस्पताल में चिकित्सकीय उपकरण भी नहीं थे। वहीं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर इलिया पर उपस्थिति, साफ सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कमियों को तत्काल दुरुस्त करने संबंधी दिशा निर्देश दिए। वहीं अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही।

Back to top button