fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

कर्मनाशा में डूब कर मर गए 19 बेजुबान, फट गया देखने वालों का कलेजा

चंदौली। सरकार के तमाम जतन के बावजूद बेसहारा पशुओं का बुराहाल है। पशु न तो गोशालाओं में सुरक्षित हैं ना ही सड़कों पर। गोकशी के मामले कम जरूर हुए हैं लेकिन एकदम से नकेल नहीं कस पा रही। बहरहाल गुरुवार को पुलिस से बचकर भाग रहा मवेशियों से लगा ट्रक नौबतपुर कर्मनाशा नदी में गिर गया। जिसमें 19 मवेशियों की मौत हो गई। पुलिस ने चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया और ट्रक को क्रेन के जरिए बाहर निकलवाया। पुलिस ने बताया कि मरे हुए मवेशियों का पोस्टमार्टम कराकर नदी किनारे गड्ढा खोदकर दफनाया जाएगा।
दरअसल तस्कर ट्रक में लादकर मवेशियों को तस्करी के लिए बिहार ले जा रहे थे। नौबतपुर पिकेट पर मौजूद कुछ पुलिस वालों ने ट्रक का पीछा करना शुरू किया । हड़बड़ी में ट्रक ड्राइवर बंद पड़े डायवर्जन रोड के सहारे नदी में उतर गया। रास्ता बंद होते देख ट्रक चालक और खलासी ट्रक छोड़ भागने लगे और ट्रक नदी में जा गिरा। भाग रहे तस्करों को पुलिस ने धर दबोचा। स्थानीय लोगों ने बताया कि यदि डायवर्जन मार्ग बंद नहीं होता तो ट्रक आसानी से बार्डर पार हो जाता। ट्रक को निकालने आई पुलिस को स्थानीय लोगों का गुस्सा भी झेलना पड़ा। मवेशियों के शव को देखकर लोगों का कलेजा फट जा रहा था।

Leave a Reply

Back to top button