चंदौली। नौगढ़ ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय देवखत में नियुक्त प्रभारी प्रधानाध्यापक राकेश कुमार विश्नोई की मौत गुरुवार को हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही साथी शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई जबकि परिवार में कोहराम मच गया।
खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश नारायण सिंह ने बताया कि गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय देवखत के प्रभारी प्रधानाध्यापक राकेश कुमार विश्नोई की घर पर ही अचानक तबीयत खराब हो गई। जानकारी मिलते की बेहतर इलाज के लिए अवकाश स्वीकृत कर दिया गया। परिजन उन्हें लेकर वाराणसी स्थित निजी अस्पताल जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया। शिक्षकों ने राकेश विश्नोई के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है।
Less than a minute