fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली: पति के समर्थन में उतरीं सभासद, पान विक्रेता से विवाद व मारपीट के पीछे की बताई असली वजह

चंदौली। मुगलसराय के सुभाषनगर वार्ड की सभासद आरती यादव पति के समर्थन में सामने आ गई हैं। उन्होंने पान विक्रेता के साथ मारपीट की असली वजह मीडिया को बताई। पान विक्रेता सुनील यादव पर मकान में किराए पर रहने वाली लड़की के साथ छेड़खानी का आरोप लगाया। बताया कि इसी मामले को लेकर उनके पति श्रवण यादव ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह मारपीट पर उतारू हो गया था। उसकी ओर से कमरे में बंद कर मारपीट के लगाए गए आरोप निराधार हैं।

सभासद ने बताया कि पान विक्रेता सुनील यादव काफी दिनों से लड़की के पीछे पड़ा था। उसे कई बार समझाने की कोशिश की गई, लेकिन नहीं माना। रास्ते में जाते वक्त स्कूटी का पीछा करता था। वहीं अन्य तरह की ओछी हरकतें कर रहा था। लड़की ने इसकी शिकायत की थी। शादी समारोह में वह उनके पति के साथ मिला तो उन्होंने उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन वह मारपीट पर उतारू हो गया। इसकी वजह से बात बढ़ गई। बताया कि लड़की की शिकायत से पुलिस को अवगत कराया जा चुका है। सुनील यादव ने सभासद के पति श्रवण यादव पर कमरे में बंदकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मुगलसराय कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। ऐसे में सभासद पति के बचाव में सामने आ गई हैं।

Back to top button