fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः पांच लोगों से एक ही जमीन का सौदा कर ऐंठ लिए 70 लाख, कचहरी में पकड़ा गया

चंदौली। बगैर तस्दीक किए जमीन की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं तो जरा यह खबर भी पढ़ लीजिए। मंगलवार को सकलडीहा तहसील में ऐसा ही एक मामला आया जिसमें जालसाज ने एक ही जमीन का चार लोगों से सौदा कर कुल 70 लाख रुपये ऐंठ लिए। पांचवें व्यक्ति के साथ उसी जमीन का अनुबंध कराने तहसील न्यायालय पहुंचा तो पूर्व के खरीदारों और अधिवक्ताओं ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस क्रेताओं की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।
मुगलसराय के रेमा गांव निवासी एक व्यक्ति को सेवखर गांव में नवरसा के तौर पर 15 बिस्सा जमीन मिली। उक्त जमीन को पूर्व में ही उसी गांव के एक व्यक्ति को 9 लाख 50 हजार में दे दिया था। बाद में उसी जमीन की अपने पुत्री के नाम वरासत करा दी। वरासत के बाद  मुगलसराय के एक व्यक्ति को 25 लाख में वर्ष 2018 में बैनामा कर दिया। फिर 2020 में नईकोट निवासी को 22 लाख में एग्रीमेंट किया। कुछ दिन बाद जमीन का कुछ हिस्सा गाजीपुर के एक व्यक्ति को करीब दस लाख में एग्रीमेंट कराने की बात सामने आई है। जालसाज इतने पर ही नहीं रुका। चंदौली के एक व्यक्ति को कुछ हिस्सा जमीन देने के बदले दो किस्त में साढ़े तीन लाख रुपये ले लिए। अनुबंध के लिये युवक तहसील पहुंचा था। भनक लगते ही पूर्व के खरीदार भी तहसील परिसर में पहुंच गए। हंगामा होने पर अधिवक्ताओं ने पुलिस को बुला लिया और जालसाज को सौंप दिया। बाबत प्रभारी कोतवाल भूपेश चन्द्र कुशवाहा ने बताया कि जालसाजी के मामले में युवक को हिरासत में लिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Back to top button