fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः जानिए क्या हुआ ऐसा कि चकिया विधायक शारदा प्रसाद को मंच से मांगनी पड़ी माफी

चंदौली। सोशल मीडिया पर एक वीडिया वायरल हो रहा है, जिसमें चकिया से बीजेपी विधायक शारदा प्रसाद भरे मंच से माफी मांगते नजर आ रहे हैं। दरअसल यह वीडियो सोमवार को चकिया में आयोजित एक कार्यक्रम का है, जिसमें बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। क्षेत्रीय विधायक शारदा प्रसाद पहुंचे तो सामने पांडाल खाली था। गिनती के लोग ही मौजूद थे। उन्होंने पदाधिकारियों को कोसते हुए कहा मुझे लगा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष आएंगे तो अच्छी तैयारियां होंगी। लेकिन भीड़ देखकर मुझे तकलीफ हो रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष का जैसा स्वागत होना चाहिए मैं नहीं कर पा रहा हूं। इसके लिए मैं अध्यक्ष जी से क्षमा मांगता हूं और आग्रह करता हूं कि दोबारा चकिया की धरती पर आने का कष्ट करें और सम्मान देने का काम करें। आपस में सामंजस्य नहीं बन सका इसलिए थोड़ी सी दिक्कत हुई है।

चकिया की जनता ने दे दिया संकेत
चकिया विधान सभा में बीजेपी के टिकट में बदलाव की चर्चा जोरों पर है। कई दावेदार हैं जो टिकट मांग रहे हैं। पिछले दिनों चकिया विधायक का एक जाति विशेष ने खुला विरोध भी किया था। विधायक प्रतिनिधि पर भी कई आरोप लग चुके हैं। बहरहाल बीजेपी अनुसूचति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आने के बाद भी भीड़ ने जो उदासीनता दिखाई वह बीजेपी के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं। विरोधियों का कहना है कि जनता ने साफ संकेत दे दिया है कि अबकी चकिया में बदलाव जरूरी है।

Back to top button