fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः रेल सुरक्षा तंत्र अलर्ट, डीडीयू जंक्शन के चप्पे चप्पे पर नजर

चंदौली। जीआरपी और आरपीएफ की टीमें डीडीयू जंक्शन पर होने वाली गतिविधियों पर पैनी नजर रखे हुए हैं। दरअसल 26/11 की आतंकी घटना के मद्देनजर यह चौकसी बरती जा रही है। गुरुवार की शाम डाग स्क्वायड के साथ सघन जांच अभियान चलाया गया।
26/11 के मद्देनजर रेल सुरक्षा तंत्र प्रत्येक वर्ष इस मौके पर अपनी मुस्तैदा बढ़ा देता है। इस दफा भी महकमा पूरी तरह से चौकस और अलर्ट है। जीआरपी थाना प्रभारी सुरेश कुमार सिंह ने आरपीएफ टीमों के साथ मिलकर जांच अभियान चलाया। इस दौरान सर्कुलेटिंग एरिया, पार्सल वाहन स्टैंड और सभी प्लेटफार्मों पर संदिग्ध व्यक्ति और समानों की तलाशी ली गई।

Back to top button