
चंदौली। पुरानी पेंशन बहाली सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में शिक्षक-कर्मचारियों ने गुरुवार को मुख्यालय स्थित धरनास्थल पर धरना दिया और पुरजोर तरीके से अपनी बात रखी। इस दौरान शासन-प्रशासन की नीतियों को गलत बताते हुए मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। सरकार से शीघ्र मांगों पर विचार करते हुए सकारात्मक फैसला लेने की मांग की। चेताया मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।
वक्ताओं ने पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की। बोले, प्रदेश सरकार भत्तों का भुगतान और वेतन वृद्धि लागू करे। सरकारी उपक्रमों के निजीकरण व आउटसोर्सिंग पर रोक लगाई जाए। छठवें वेतन आयोग की सिफारिश लागू करने, शिक्षामित्रों की नियमावली में संशोधन करने समेत अन्य मांगें दोहराई। कहा कि जायज मांगों को लेकर पिछले काफी दिनों से आंदोलन किया जा रहा है, लेकिन सरकार हर बार आश्वासन देकर शांत करा देती है। अब आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। सरकार को हर हाल में मांगों को लेकर सकारात्मक निर्णय लेना होगा। एसपी तिवारी, विनय कुमार सिंह, हिमांशु तिवारी, सुनील कुमार पांडेय, आरके निगम, रामनगीना सिंह, मनोज कुमार पांडेय, अरविंद यादव आदि मौजूद रहे।