चंदौली। महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा के जरिए बुधवार को भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सरकार के खिलाफ विरोध जारी रखा। मुगलसराय विधानसभा के बबुरी, गौरी, बजहा, सोंईडीह, श्रीकंठपुर, बनौली, सलेमपुर होते हुए चट्टी पर नुक्कड़ सभा में परिवर्तित हो गई। वक्ताओं ने कहा सरकार के महंगाई, बेरोजगारी, महिलाओं पे अत्याचार के खिलाफ मात्र कांग्रेस पार्टी ने ही अकेले अपनी आवाज उठाई।
प्रदेश सचिव जिला प्रभारी जैनेन्द्र पांडेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार में बिजली बिल के दाम बढ़ गए। युवा प्रतिदिन अपना रोजगार खो रहे हैं। प्रतिदिन दो से तीन बेरोजगार युवा आत्महत्या कर रहे हैं। कहा कि जिस दिन कांग्रेस पार्टी की सरकार आई 20 लाख युवाओं को रोजगार, महिलाओं को 40 फीसदी नौकरी में आरक्षण दिया जाएगा। किसानों का पूरा कर्जा माफ, बिजली बिल हाफ, आशा बहनों को 10000 प्रतिमाह, कोरोना काल का बिजली बिल माफ, आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 25000 की आर्थिक मदद, महिलाओं को साल में तीन गैस सिलिंडर फ्री देने का कार्य कांग्रेस पार्टी करेगी। पदयात्रा का नेतृत्व डॉ नारायण मूर्ति ओझा, अकील अहमद बाबू ने किया। संचालन ब्लॉक अध्यक्ष विवेक सिंह ने किया। इस अवसर पर रामजी गुप्ता, आंनद शुक्ला, माधवेन्द्र मूर्ति ओझा, नवीन पांडेय, साजू पांडेय, रजनी पांडेय, मधु राय, राजेश तिवारी, शिवप्रकाश, राधे, अत्रि तिवारी, किसलय सिंह, विमलेश पांडेय, श्रीवेन्द्र मिश्रा, विकास, प्रकाश, कृष्णा, रत्नेश, आसिफ आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।
1 minute read