
चंदौली। धानापुर विकास खंड क्षेत्र के अमर शहीद विद्या मंदिर इंटर कालेज के मैदान में सोमवार को ब्लाक स्तरीय एक दिवसीय सासंद खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया। इसमें ग्रामीण युवाओं ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में अपना दमखम दिखाया। सैयदराजा विधायक सुशील बतौर मुख्य अतिथि और धानापुर ब्लाक प्रमुख अजय सिंह विशिष्ट के रूप में उपस्थित रहे।
बालक और बालिका वर्ग में कबड्डी, बालीबाल, एथलेटिक्स में 100 मीटर , 200 मीटर , 400 मीटर, 800 मीटर दौड़ का आयोजन हुआ। बालक वर्ग 100 मीटर की दौड़ में प्रदीप पाल शहीदगाव ने प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि शहीदगांव के ही विशेष तिवारी को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। वहीं 200 मीटर दौड़ में विनय कुमार ओदरा ने प्रथम स्थान तथा दूसरा स्थान सन्तलाल शिवदासीपुर ने हासिल किया। 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान बालेश्वर पूर्व माध्यमिक विद्यालय तोरवा के रहे। दूसरा स्थान विनोद यादव कमालपुर रहे। 800 मीटर दौड़ में पूर्व माध्यमिक विद्यालय तोरवा के बालेश्वर प्रथम स्थान तथा दूसरा स्थान बबलू बिंद महराई के रहे। बालिका वर्ग के 100 मीटर दौड़ में रिमझिम कनौजिया आवाजापुर प्रथम सुजाता मिर्जापुर को दूसरा स्थान मिला। 200 मीटर दौड़ में नितिका सिंह आवाजापुर प्रथम स्थान हासिल किया दूसरा स्थान कुमकुम गिरी बर्दिसांडा रही । 400 मीटर प्रतियोगिता का दौड़ में नितिका सिंह आवाजापुर प्रथम तथा रिमझिम कनौजिया आवाजापुर द्वितीय रही । 800 मीटर दौड़ में रामपुर दीया की काजल यादव प्रथम रही वही दूसरा स्थान मिर्जापुर की सुजाता कुमारी रहीं। कबड्डी के फाइनल बालक वर्ग में बसगावा ने कमालपुर को 15-4 से हराकर प्रथम स्थान हासिल किया । बालिका वर्ग में परिषदीय विद्यालय बर्दिसांडा प्रथम तथा दूसरा स्थान इंटर कालेज शहीदगाव की बालिकाओं को मिला । दूसरी तरफ बालीबाल बालक वर्ग का फाइनल मैच बसगावा और जनौली के बीच खेला गया जिसमें बसगावा ने जनौली को 21/19 से हराया। खेल का संचालन शहीदगांव के व्यायाम शिक्षक राकेश सिंह और जयप्रकाश सिंह ने सयुक्त रूप से किया। सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने विजेता एवं उपजेता टीम एवं खिलाड़ियों को मेडल देकर पुरस्कृत किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी न्यायिक/खण्ड विकास अधिकारी मनोज कुमार पाठक , खंड शिक्षाधिकारी विजय प्रकाश यादव , दयाल शरण श्रीवास्तव, इम्तियाज खान जिला महामंत्री, अवधेश सिंह, विजय बहादुर सिंह, मोती हरिजन, रामप्रकाश पाण्डेय , संतोष कुमार यादव , अमरेंद्र कुमार सिंह, राम प्रकाश सिंह , राजेश सिंह प्रधान मिर्जापुर बहादुर सिंह मनीष सिंह , अभिषेक सिंह उपस्थित रहे।