चंदौली। छठ पर्व पर घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। चंदौली जिले का ऐसा कोई कोना नहीं जहां श्रद्धा का चटख रंग देखने को न मिला हो। पोखर, तालाब, नहर और गंगा किनारे जहां जगह मिली छठ घाट बन गए। बुधवार को अस्ताचल और गुरुवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य लेकर व्रतियों ने सनातन संस्कृति के महान पर्व को साकार रूप दिया।