fbpx
चंदौली

चकिया लतीफशाह बीयर में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत, पिकनिक मनाने आए थे

 

चंदौली। चकिया कोतवाली के लतीफशाह बीयर में बुधवार को सोनभद्र से पिकनिक मनाने आए चार युवक डूब गए। आसपास के लोगों ने दो को बचाया, जबकि दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। सूचना के बाद एएसपी सुखराम भारती, चकिया कोतवाल राजेश यादव पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस शवों को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गई।
Chakia Latifshah had come for a picnic, two brothers died due to drowning in beer

हरियाणा के फरीदाबाद निवासी अयान खां के पुत्र आजाद खां (40), महताब खां (35) रिश्तेदारी में सोनभद्र आए हुए थे। रिश्तेदारी के दो अन्य लड़कों के साथ कार से शहाबगंज थाना क्षेत्र के ठेकहां बड़गांव गांव जा रहे थे, इसी बीच रास्ते में पिकनिक मनाने लतीफशाह बीयर पहुंच गए। युवक बीयर में नहाने लगे। इसी दौरान चारों डूबने लगे। आसपास के लोगों की नजर पड़ी तो पानी में कूदकर दो को बचा लिया। जबकि आजाद व महताब की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। सूचना के बाद एएसपी व कोतवाली पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची। गोताखोरों की टीम बुलाकर किसी तरह पानी में डूबे युवकों के शव बरामद किए गए। एक साथ दो युवकों की मौत की घटना से कोहराम मच गया। पुलिस शवों को कब्जे में लेने के साथ ही अगली कार्रवाई में जुट गई है।

Back to top button