चंदौली। डाला छठ पर्व पर चकिया नगर स्थित मां काली मंदिर पोखरा परिसर में आस्थावानों की भीड़ उमड़ती है। सुविधाओं और सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस के साथ दो सेवा समितियों युगांधर सेवा समिति और जय मां काली सेवा समिति के के हवाले रहती है। साज सज्जा की व्यवस्था और शाम और सुबह छठ व्रती महिलाओं को अर्घ्य देने के लिए गाय के शुद्ध दूध की भी व्यवस्था की जाती है। मां काली सेवा समिति ड्रोन कैमरे के जरिए घाट पर नजर रखेगी।
दोनों समितियां अपने-अपने तरीके से आयोजन को भव्य रूप देने में जुटी हैं। जय मां काली सेवा समिति के कोषाध्यक्ष वीरेंद्र चौहान उर्फ लोहा ने बताया कि इस बार ड्रोन कैमरे से लोगों की निगरानी की जाएगी और समिति के पदाधिकारी वालंटियर के रूप में पूरे परिसर में चक्रमण करते रहेंगे। जिससे लोगों को कोई परेशानी ना हो। वहीं शाम को होने वाले आयोजन का शुभारंभ समाजवादी पार्टी के युवा नेता इंजीनियर प्रवीण कुमार सोनकर करेंगे। युगांधर सेवा समिति के कैलाश प्रसाद जायसवाल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समिति के लोगों द्वारा अच्छी व्यवस्था की गई है। और पोखरे के बीच में पानी में नाव तैनात की गई है। ताकि कोई अप्रिय घटना होने पर तत्काल नाव की सहायता ली जा सके। शाम को होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चकिया क्षेत्र की वरिष्ठ समाज सेविका डॉ गीता शुक्ला मौजूद रहेंगी।
1 minute read