
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव में छज्जा गिरने से 22 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
क्षेत्र के आलमपुर गांव निवासी सुखदेव यादव का छोटा पुत्र करन 22 वर्ष रविवार को शौचालय के ऊपर बने छज्जा के नीचे टाइल्स की साफ सफाई कर रहा था। छज्जा काफी पुराना होने की वजह से करन के ऊपर ही गिर पड़ा। चीखने- चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन पहुंचे और युवक को मलबे से बाहर निकालकर एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। घटना से परिवार में मातम पसर गया।