
चंदौली। नौगढ़ विकास खंड क्षेत्र के कोठी घाट मुख्य मार्ग पर घुटने तक पानी जमा हो जाने से हो रही परेशानी और नौगढ़ बांध का पानी खोलने की मांग को लेकर शुक्रवार को किसानों ने स्थानीय काली मां मंदिर के समीप पानी में खड़े होकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान हुई सभा में किसानों ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में समय से बांध का पानी खुल जाया करता था, जिससे जलाशय के समीप के किसान खेती किसानी कर अपना जीवकोपार्जन करते थे। किसानों का आरोप है कि जब से भाजपा की सरकार आई तब से समय से बांध का पानी न खुलने से किसानों की किसानी योग्य जमीन पानी में डूबी रहती है जिसकी वजह से किसान खेती नहीं कर पा रहे है। आज हालत यह है कि यहां के किसान भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। इतना ही नहीं बांध का पानी न खुलने से तटवर्ती इलाकों में बसे लोगों को पानी से होकर आवागमन करना पड़ रहा है। सबसे अधिक समस्या अस्पताल जाने वाले मरीजों औश्र स्कूली बच्चों को हो रही ळै। इस दौरान शिवशरण जायसवाल, गोविंद,राम स्वरूप, पंकज मद्धेशिया, राम सिंगार, राम रक्षा, बबलू खान, राम केश वनवासी, प्रभुनारायण जायसवाल, सुनील जायसवाल, अनील मद्धेशिया, सलीम, नियाज, परवेज आदि मौजूद रहे।