वाराणसी। पितरकुंडा पोखरा परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शाखा संचालक विजय जायसवाल और अन्य स्वयंसेवकों को लक्ष्य कर गुरुवार को सुतली बम फेंके गए। एक बम के छर्रे से शाखा संचालक और कुछ स्वयंसेवक घायल हो गए। घटना की जानकारी पाकर सिगरा थाने की पुलिस फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम के साथ मौका मुआयना की। इसके साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे है। चेतगंज निवासी माताकुंड शाखा संचालक विजय जायसवाल ने बताया कि रोजाना की तरह ही गुरुवार को भी पितरकुंडा पोखरे में शाखा का आयोजन किया गया था। शाखा में तकरीबन 15-16 लोग मौजूद थे। शाखा के आयोजन के दौरान पोखरे की बाउंड्री के अंदर पूर्व दिशा की ओर से पहला विस्फोटक पदार्थ गिरा। संयोग से वह नहीं फटा तो अनहोनी की आशंका से उसे पानी में फेंक दिया गया। इसके बाद एक दूसरा विस्फोटक गिरा और वह भी नहीं फटा। कुछ देर बाद तीसरा विस्फोटक पदार्थ गिरा और वह फट गया। विजय ने बताया कि तीसरे विस्फोटक पदार्थ के छर्रे से वह और कुछ अन्य स्वयंसेवक घायल हो गए।आनन-फानन इसकी सूचना सिगरा थाने की पुलिस को दी गई। विजय ने कहा कि हो सकता है कि कुछ लोग चाहते हों कि यहां शाखा न लगे तो वह इस तरह के तरीकों से हमें डरा-धमका रहे होंगे। ऐसा असामाजिक कृत्य करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।इंस्पेक्टर सिगरा अनूप कुमार शुक्ला ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस टीम तत्काल पहुंच गई थी। फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को भी बुला लिया गया। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर प्रकरण में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
1 minute read