
भदोही। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कालीन नगरी भदोही को 373 करोड़ रुपये की सौगात दी है। रविवार को ज्ञानपुर के विभूति नारायण राजकीय इंटर कालेज पहुंचे मुख्यमंत्री ने 373 करोड़ रुपये लागती की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के 20 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया। विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा ने केवल अपराधियों और अपने परिवार का विकास किया।
अपने संबोधन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा यूपी में पहले सरकारी योजनाएं राजनीति के अपराधीकरण की भेंट चढ़ जाती थीं। प्रदेश में भाजपा सरकार ने सभी क्षेत्रों में विकास किया। भदोही आज एक्सपोर्ट हब बन रहा है। रोजगार बढ़ रहा है। यहां के विकास में बड़ी बाधा राजनीति में अपराधीकरण था। लेकिन राजनीति से अपराधियों को बेदखल किया जा रहा है। पिछली सरकारों की सोच विकास की नहीं थी। पहले जो सरकारों में थे उनका परिवार ही प्रदेश होता था। वे कहते थे मेरा परिवार मेरा विकास। लेकिन हमारी सोच पूरे समाज को साथ लेकर चलने की है। भदोही में 10 लाख 60 हजार 583 लोगों को सरकार की योजनाओं से लाभांवित किया गया है। जिले में पीपीपी माडल पर मेडिकल कालेज बनाने का निर्णय लिया गया है। चुनाव से पहले शिलान्यास हो जाएगा। सीएम ने 74 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा सपा सरकार में गुंडे राज करते थे, योगी सरकार में गाड़ी पलट जाती है। योगी सरकार में किसानों को अच्छी बिजली मिल रही है। वोट के समय जाति और पैसा नहीं देखा जाता। आप के पास राष्ट्र भक्त और ईमानदार नेतृत्व है।