
संवाददाताः मुरली श्याम
चंदौली। जमीन की लड़ाई लड़े रहे आदिवासी समाज की मदद को जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि व सपा नेता दशरथ चंद्र सोनकर आगे आए हैं। सोमवार को चकिया तहसील परिसर में दशरथ चंद्र सोनकर के नेतृत्व में आदिवासी समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया। शिकारगंज पट्टी अंतर्गत मौजा पिपरखड़िया में पट्टे की भूमि की मापी कराने संबंधी पत्रक ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा को सौंपा। बताया कि अनुसूचित जाति के लोगों के नाम से ग्राम सभा में पट्टा हुआ था और यह मौजा पिपरखड़िया चकबंदी में था और वही चकबंदी प्रक्रिया फाइनल होकर धारा 52 का प्रकाशन हो चुका है। लेकिन उसके बावजूद भी किसी भी पट्टेदार कस पट्टा चिन्हित नहीं किया गया है। और ना ही उनको कब्जा दिलाया गया है।
सपा नेता ने कहा कि मौजा पिपरखड़ीया में चकबंदी हुए तीन- चार वर्ष हो चुके हैं लेकिन इसके बाद भी अभी तक नई खतौनी का प्रकाशन नहीं हुआ। एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा से मांग की कि हलका लेखपाल व कानूनगो पिपरखड़िया को आदेशित करें कि वह रिकॉर्ड रूम में जल्द बंदोबस्त लेकर मौके पर जाकर उक्त गरीबों का पट्टा चिन्हित करके उनको कब्जा दिलाएं। कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। एसडीएम ने फौरी कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस दौरान श्रीकांत, जामवंत, रवि प्रकाश, राजनाथ, सत्यम सोनकर, मंगरु बनवासी, हीरा बनवासी, आदि उपस्थित रहे।