fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

बड़े पहलवानों को पटखनी देकर चंदौली केशरी बने अमर, शशिकांत ने जीता कुमार का खिताब

चंदौली। पीडीडीयू नगर में आयोजित दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता के अंतिम दिन रविवार को फाइनल मुकाबले में चंदौली केशरी का खिताब बेलवानी अखाड़ा के अमर सिंह मिंटू और चंदौली कुमार का खिताब डांडी अखाड़ा के शशिकांत ने जीता। इस दौरान विभिन्न वर्ग भार में 70 जोड़ी पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। विजेता और उप विजेताओं को जिला कुश्ती संघ के संरक्षक इकरामुद्दीन और अंतरराष्ट्रीय पहलवान चंदन सिंह यादव ने खिताब देकर सम्मानित किया।
अलीनगर के आलू मिल चौराहा स्थित एक वाटिका में आयोजित कुश्ती के चंदौली केशरी के फाइनल मुकाबले में बेलवाली अखाड़ा के अमर सिंह मिंटू ने रेवसा अखाड़ा के प्रवीण यादव को पटखनी दी। वहीं चंदौली कुमार के खिताब के लिए डांडी अखाड़े के शशिकांत और महगांवा के बघेल यादव के बीच जोर आजमाइश हुई। गद्दे पर हो रही कुश्ती में शशिकांत विजेता बने। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव और विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रमुख बाबू लाल यादव, समाजसेवी डॉ. केएन पांडेय, परवेज अहमद जोखू, शालिनी यादव, अधिवक्ता मुरारी यादव ने विचार व्यक्त किए प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय पहलवान जमुना यादव, हरिहर यादव, छोटा मेवा पहलवान, दिनेश पांडेय, गोपाल यादव, सुशील यादव गुड्डू, शिवचरण यादव, इमरान खान, चंद्रिका यादव आदि उपस्थित रहे।

Back to top button