चंदौली। पीडीडीयू नगर क्षेत्र के प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया। आजादी के महोत्सव के पर्व पर बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथिद्वय उदयभान सिंह व सूर्यभान सिंह को कैडेट्स की तरफ से मार्च पास्ट व परेड की सलामी दी गई। अतिथिगण ने बच्चों की प्रतिभा की खूब सराहना की। उदयभान सिंह ने कहा कि बच्चों में पढ़ाई के साथ अन्य प्रतिभा का भी विकास अत्यंत आवश्यक है।
विद्यालय के डायरेक्टर दिवाकर यादव ने बच्चों के उत्साह व उमंग की तारीफ की और बच्चों को अनुशासन के महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रय के विशिष्ट अतिथि भजनानन्द ने बच्चों के कार्यक्रम प्रस्तुति की सराहना की। उन्होंने कहा कि शिक्षा एक ऐसा ऑर्नामेंट है जिससे देश, समाज व व्यक्ति की शोभा बढ़ जाती है। उन्होंने विद्यालय की प्रगति पर खुशी जाहिर की। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने की, उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए, विद्यालय के प्रगति पत्र को सभी के समक्ष अपने अभिभाषण के द्वारा व्यक्त किया तथा भविष्य के लिए विद्यालय की प्रगति की रूपरेखा प्रस्तुत की। मंच संचालन कक्षा 8 की छात्रा आराध्या एवं श्रुति द्वारा किया गया। मंच सहायक की भूमिका में राजेन्द्र, राधे मोहन व सुम्बुल रहे। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन उप प्रधानाचार्य सुशील शाही ने प्रस्तुत किया। उन्होंने उपस्थित अतिथिगणों को कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग के लिए विद्यालय परिवार की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया।