चंदौली। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत चकिया ब्लाक परिसर में 72 जोड़े परिणय सूत्र मैं बंध गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद चकिया विधायक कैलाश खरवार ने सभी नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद और आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अंतर्गत सरकार गरीब बेटियों की शादी कराकर पुनीत कार्य कर रही है। बेटियों को आर्थिक सहायता तथा उपहार दिया जा रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बधाई के पात्र हैं। भारतीय जनता पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य व वरिष्ठ नेता सुरेंद्र सिंह ने नव विवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं देते हुए योजना से जुड़े हुए फायदे को बताया जिलाध्यक्ष चंदौली काशीनाथ सिंह ने प्रदेश सरकार से संचालित चलाई जा रही सामूहिक विवाह योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शासन की ओर से विवाहिता के खाते में 35000 रुपये तथा 10000 के घर गृहस्थी के समान उपहार स्वरूप प्रदान किए जाते हैं। चकिया ब्लाक परिसर में हुए कार्यक्रम में 70 हिंदू युगल व दो मुस्लिम जोड़ों की पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शादी कराई गई। कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप से करने के लिए पंडाल में मण्डल बनाकर प्रत्येक मंडप में ब्लॉक के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। विवाहित जोड़ों व उनके परिजनों को क्रमवार तरीके से मंडप में बैठ कर शादी संपन्न कराई। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह एडवोकेट, ब्लॉक प्रमुख चकिया शंभू नाथ यादव, मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, खंड विकास अधिकारी विकास सिंह, जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर प्रदीप मौर्या, संतोष सिंह राठौड़, जिला कृषि अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी एनडी तिवारी, शरद सिंह आदि रहे।