
चंदौली। आनलाइन उपस्थिति के विरोध में परिषदीय शिक्षकों का आंदोलन जारी है। मंगलवार को सकलडीहा विकास खंड के तेरह न्याय पंचायत के 60 से अधिक संकुल प्रभारियों ने ब्लॉक संसाधन केंद्र धौरहरा पर उपस्थित होकर सामूहिक इस्तीफा दिया और सरकार के फैसले के विरोध में प्रदर्शन किया।
दरअसल शासन की ओर से महीने के दूसरे मंगलवार को प्रत्येक न्याय पंचायत में शिक्षक संकुल की बैठक होती है, जिसमें निपुण लक्ष्य प्राप्त करने से संबंधित अन्य बिंदुओं पर चर्चा होती है। अंत में प्रत्येक संकुल प्रभारी द्वारा डीसीएफ भरा जाता है। मंगलवार को संकुल प्रभारी धौरहरा बीआरसी पहुंचे और विरोध स्वरूप सामूहिक इस्तीफा दे दिया। कहा कि शिक्षकों की समस्याओं पर ध्यान द देकर सरकार तुगलकी फरमान जारी कर रही है, जिससे हम सभी आहत हैं। सभी नोडल संकुलों सहित शिक्षक संकुलों ने इस्तीफा दे दिया। इसमें जयनारायण यादव, जेपी रावत, शैलेंद्र कुमार, अवनीश यादव, चंद्रशेखर आजाद, रामलाल, रामाराम यादव, लालवरत, भाग्यवती कुशवाहा, प्रतिभा कुशवाहा, सुजाता वकील, विवेकानंद शर्मा शामिल रहे।