
रिपोर्टः खुशी सोनी
चंदौली। सोने या चांदी में निवेश के बारे में सोच रहे हैं तो खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है। खरमास के बाद जहां सोने के भाव में गिरावट आई है वहीं चांदी महंगी हुई है। मंगलवार को सोने का भाव 49700 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा तो चांदी 65564 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी। ऐसे में यदि आप सोना खरीदना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए मुफीद है।
भारतीय बाजारों में मंगलवार को सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली। जबकि इसके ठीक उलट चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की गई। सोने की कीमत कम होने से इसकी मांग बढ़ी है। काफी समय बाद सोना 50 हजार के भीतर आया है। जाहिर सी बात है सोने में निवेश करने वालों के लिए यह बढ़िया मौका साबित हो सकता है। पूरे खरमास में सोने का भाव चढ़ा ही रहा। वहीं बात चांदी की करें तो चांदी की चमक अभी भी बरकरार है।