fbpx
वाराणसी

बिहार से गांजा लाकर पूर्वांचल और बनारस में करते थें सप्लाई, 114.5 किलो गांजे के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

वाराणसी। पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी ने शुक्रवार को 114 किलो 500 ग्राम अवैध गांजे के साथ 3 तस्करों को दबोचा है। कैंट, लोहता और शिवपुर की संयुक्त पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को लोहाता थाना क्षेत्र के छोटी कोईरान स्थित प्रदीप मौर्या के मकान में छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों की पहचान राहुल जायसवाल निवासी जमुआ थाना कछवा जनपद मिर्जापुर, सत्यम मौर्या निवासी विजयकांत मौर्या निवासी कुशवाहा नगर थाना लोहता और ओमप्रकाश मौर्या निवासी कुशवाहा नगर थाना लोहता के रूपे में हुई है।

एसीपी कैंट और एसपी रोहनिया ने अभियुक्तों को मीडिया के सामने पेश करते हुए बताया कि कई दिनों से क्षेत्र में चल रहे नशे के अवैध कारोबार की सूचना पर पुलिस टीम को लगाया गया था। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि लोहता थानाक्षेत्र के छोटी कोईरान स्थित प्रदीप मौर्या के मकान में अवैध रूप से गांजे का बड़ी मात्रा में भंडारण किया जा रहा है।

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छोटी कोइरान स्थित प्रदीप मौर्या के मकान में छापेमारी कर मकान से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए मकान में रखे गए 114 किलो 500 ग्राम अवैध गांजे को बरामद कर जब्त कर लिया गया।

पूछताछ में तीनों आरोपियों ने बताया कि तीनों इस अवैध धंधे में काफी दिनों से लिप्त हैं। गांजा बिहार से चोरी-छिपे यहां लाकर भण्डारण किया जाता था और फिर पूरे पूर्वांचल और बनारस में सप्लाई किया जाता था।

Back to top button