fbpx
वाराणसी

Varanasi News : चोरी की 13 मोबाइल के साथ 3 लुटेरे गिरफ्तार, गिरोह बनाकर लूट की घटना को देते थे अंजाम

वाराणसी। मिर्जामराद पुलिस ने चोरी के 13 मोबाइल फोन के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। क्षेत्र के चक्रपानपुर नहर पुलिया के समीप मंगलवार देर शाम मिर्जामुराद पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर बाइक सवार तीन युवकों को रोका। तीनों चकमा देकर मिर्जापुर की तरह भागने लगे।

पुलिस बाइक सवारों का पीछा करती। तभी बाइक के फिसलने से सभी युवक सड़क पर गिर पड़े। पीछा कर रही पुलिस बाइक समेत तीनों युवकों को पकड़ कर तलाशी ली। उनके पास से 12 एंड्रॉयड व एक की पैड मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

इस मामले में एडीसीपी सरवणन-टी ने बताया कि बीते सोमवार रात खालिसपुर नहर के पास स्थानीय गांव निवासी राहुल नामक युवक अपने मोबाइल से बात करते हुए मिर्जामुराद की तरफ जा रहा था। लुटेरे युवक का मोबाइल लेकर भाग निकले थे। पकड़े गए सभी लुटेरे छात्र हैं। अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए यह सब गिरोह बनाकर विभिन्न क्षेत्रों में मोबाइल लूट कर घटना को अंजाम देते है।

पकड़े गए चोर क्षेत्र के भीखीपुर (मिर्जामुराद गांव निवासी सत्यम मिश्रा व सूरज मिश्रा, प्रतापपुर (मिर्जामुराद) गांव निवासी कल्लू श्रीवास्तव हैं। गिरफ्तार आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में एसीपी राजातालाब अंजनी कुमार राय, मिर्जामुराद थाना प्रभारी दीपक कुमार राणावत सहित दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Back to top button