fbpx
वाराणसी

Varanasi News : लड़कियों को हीरोइन बनाने का सपना दिखाकर, ऑर्केस्ट्रा संचालकों से करते थे सौदा, पति-पत्नी समेत 3 गिरफ्तार

वाराणसी। रोहनिया थाने की पुलिस ने हीरोइन बनाने का सपना दिखाकर नाबालिग लड़कियों के अपहरण के मामले में दंपत्ति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से दोनों अपहृत किशोरियों को मुक्त करा लिया गया है। दोनों नाबालिग को आर्केस्ट्रा संचालकों के हाथ सौदा करने की तैयारी थी। गिरफ्तार आरोपियों में रोहनिया के परमानंदपुर निवासी चंदन सोनकर, उसकी पत्नी और शिवपुर विंध्याचल कोतवाली मिर्जापुर निवासी राजू सोनकर शामिल हैं।

आरोपियों ने कुबुल किया कि यही उनका धंधा और आय का स्त्रोत है। पुलिस के अनुसार, गत 19 अप्रैल को केशरीपुर और भुल्लनपुर निवासी दोनों किशोरियां घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। इसके बाद वे न तो स्कूल और नही घर पहुंची। उनके परिजनों ने दोनों की बहुत खोजबीन की लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी गई।

रोहनिया पुलिस अपहरण का मामला दर्ज कर किशोरियां की तलाश में लग गई। इस बीच पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि गायब दोनों किशोरियों के साथ एक महिला व दो पुरुष कही भागने की फिराक में गाड़ी का इंतजार कर रहे हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया।

आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि हम तीनों लोग मिलकर लड़कियों को बहाल फुसलाकर हीरोइन बनाने का सपना दिखाते हैं और इसके बाद आर्केस्ट्रा के मालिकों से सौदा तय कर के डांस के धंधे में लगा देते हैं। दोनों किशोरियों को भी हीरोइन बनाने का झांसा दिया और बहला फुसलाकर अपने पास एक कमरे में रख दिया। इस बीच आर्केस्ट्र चलाने वाले मालिकों से संपर्क करके लड़कियों को मिर्जापुर भेजने के लिए किसी साधन का इंतजार कर रहे थे कि पुलिस ने पकड़ लिया।

तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 363 व 370(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपित चंदन व राजू का मोबाइल फोन कब्जे में लिया है। दोनों के कॉल डीटेल्स की भी जांच की जा रही है।

Back to top button