
चंदौली। अलीनगर पुलिस की लापरवाही का एक और कारनामा महकमे के लिए सिरदर्द बना हुआ है। मोबाइल चोरी में पकड़ा आरोपी मंगलवार की सुबह पुलिस को चकमा देकर थाने फरार हो गया। घटना से विभाग में खलबली मची हुई है। आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है। एसपी आदित्य लांग्हे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल लापरवार आरक्षी को निलंबित कर दिया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश भी दिए हैं।
पुलिस ने ताराजीवनपुर निवासी संदीप जायसवाल को मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़ा था। उसे थाने के हवालात में रखा गया था। मंगलवार की सुबह एक कांस्टेबल उसे शौच के लिए ले गया। इसी दौरान आरोपी सिपाही को चकमा देकर फरार हो गया। जानकारी होते ही महकमे में खलबली मच गई। पुलिस टीम फरार चोर को ढूंढने में जुटी है। एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि फरार आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है। लापरवाही बरतने वाले आरक्षी को निलंबित कर दिया गया है। मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दे दिए गए हैं।