fbpx
Uncategorizedचंदौली

चंदौली में शुरू हुआ 12 से  14 साल के बच्चों का टीकाकरण, डीएम ने किया शुभारंभ  

 

चंदौली। बुजुर्गों, वयस्कों व किशोरों के बाद अब बच्चों को भी कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिला अस्पताल परिसर स्थित एमसीएच विंग में बुधवार को 12 से 14 साल तक के बच्चों को कोरोना टीकाकरण शुरू हुआ। डीएम संजीव सिंह ने फीता काटकर अभियान का शुभारंभ किया।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण के लिए जिले में 12 से 14 साल तक की आयु वाले 82718 बच्चे चिह्नित किए गए हैं। बच्चों को वैक्सीन लगाने के बाद कुछ समय के लिए चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया। बच्चों के स्वास्थ्य पर किसी तरह का प्रतिकूल प्रभाव नहीं हुआ। इसके बाद उन्हें घर जाने की अनुमति दी गई। बच्चों को 28 दिन बाद दूसरी डोज लगेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना के खतरे से बच्चों को महफूज करने के उद्देश्य से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। चिह्नित किए गए बच्चों को शत-प्रतिशत टीकाकरण कराया जाएगा। इसको लेकर अभिभावक भी जागरुकता दिखाएं।

 

20 मार्च को पल्स पोलियो टीकाकरण

जिले में 20 मार्च को पल्स पोलियो टीकाकरण होगा। इसको लेकर बुधवार को जिला अस्पताल से जागरुकता रैली निकाली गई। सीएमओ डाक्टर युगल किशोर राय ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में शामिल छात्र-छात्राओं ने बैनर, पोस्टर व स्लोगन के जरिए लोगों को जागरूक किया।

Back to top button