
चंदौली। लाल बहादुर शास्त्री छात्रसंघ चुनाव में बुधवार को नामांकन वापसी प्रक्रिया संपन्न हुई। कुछ 44 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था, जिसमें 12 ने अपना नाम वापस ले लिया। इस तरह अब विभिन्न पदों के लिए 32 उम्मीदवार मैदान में हैं। अध्यक्ष पद के तीन, उपाध्यक्ष के चार, महामंत्री के चार और वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि के पद प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस ले लिया।
इनके बीच होगा मुकाबला
नाम वापसी प्रक्रिया के बाद अध्यक्ष पर चार उम्मीदवार आजाद सिंह, अम्मान अहमद, हर्ष पांडेय, मोहित यादव, उपाध्यक्ष पद पर राहुल, राहुल कुमार, रोहित यादव, राहुल यादव और राहुल मौर्य, महामंत्री के लिए अम्मार सिद्दीकी, दिनेश पटेल, सूरज चाौहान, सूरज कुमार पुस्तकालय मंत्री के लिए अनिश सोनकर, बाबू भारती कला संकाय पद के लिए अभिषेक यादव, अमित कुमार, चंद्रप्रकाश यादव, महेश कुमार, मोहम्मद साकिब, मोनू यादव, नजीव आजम अंसारी, प्रद्युम्न, राहुल यादव, राजेश कुमार, रजनीश कुमार, राना सोनकर, सौरभ सिंह, विक्की यादव, विकेस कुमार, विवेक यादव एक दूसरे से जोर आजमाइश करेंगे। वाणिज्य संकाय पद पर इकलौते उम्मीदवार हेने के कारण अभय कुमार का निर्विरोध निर्वाचन लगभग तय है।
इन प्रत्याशियों ने वापस लिया अपना नाम
अध्यक्ष पद से अजय यादव, आजाद यादव, अमन यादव, उपाध्यक्ष से संजीव कुमार, रोहित कुमार, रोहित कुमार, रोहित यादव, महामंत्री से मंजीत कुमार, सूरज यादव, सूरज भारती, सूरज कुमार और वाणिज्य संकाय से जावेद अख्तर ने नामांकन पत्र वापस ले लिया।