fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाविधान सभा चुनाव

हाट सीट सैयदराजा में आठवें राउंड में आगे निकल गई बीजेपी, इतने वोटों का अंतर

चंदौली। हाट सीट सैयदराजा विधान सभा की गणना सबसे तेज चल रही है। सात राउंड की मततगणना तक सपा प्रत्याशी मनोज डब्लू बीजेपी के सुशील सिंह ने आगे चल रहे थे। लेकिन आठवें चक्र की गणना में बाजी पलटती नजर आ रही है। बीजेपी प्रत्याशी सपा उम्मीदवार से आगे निकल गए हैं। बीजेपी को 23452, सपा को 22629 बीएसपी को 10228 वोट मिले हैं।

Back to top button