
चंदौली। हाट सीट सैयदराजा विधान सभा की गणना सबसे तेज चल रही है। सात राउंड की मततगणना तक सपा प्रत्याशी मनोज डब्लू बीजेपी के सुशील सिंह ने आगे चल रहे थे। लेकिन आठवें चक्र की गणना में बाजी पलटती नजर आ रही है। बीजेपी प्रत्याशी सपा उम्मीदवार से आगे निकल गए हैं। बीजेपी को 23452, सपा को 22629 बीएसपी को 10228 वोट मिले हैं।