चंदौली। सड़क हादसे में घायल चंदौली पुलिस लाइन में तैनात रहे उपनिरीक्षक भगवान यादव की इलाज के दौरान रविवार की रात मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस महकमे में भी मातम छा गया।
भगवान यादव पुलिस लाइन में तैनात थे। मऊ जिले के निवासी भगवान यादव 1984 बैच के उपनिरीक्षक थे। मुगलसराय थाना क्षेत्र के पड़ाव क्षेत्र में सड़क हादसे में घायल हो गए थे। उनका इलाज वाराणसी स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा था। दिवाली की रात में इलाज के दौरान मौत हो गई।