
चंदौली। सकलडीहा इंटर कॉलेज में मंगलवार को निवर्तमान प्रधानाचार्य कमलापति पाण्डेय के अवकाश प्राप्ति के उपलक्ष्य में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षकों, कर्मचारियों और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व वरिष्ठ प्रवक्ता जगदीश प्रसाद शर्मा, अध्यक्ष विद्याधर पाण्डेय तथा मुख्य अतिथि प्रबंधक पंकज कुमार पाण्डेय ने कमलापति पाण्डेय को अंगवस्त्र और स्मृतिचिन्ह देकर उनका सम्मान किया।
समारोह में कॉलेज के अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे, जिनमें त्रिभुवन नारायण सिंह, देवचन्द राम, संजय पांडेय, दिलीप सिंह, विनोद कुमार, फैज अहमद, संजय सिंह, चंद्रधर दीक्षित, हिमांशु पाण्डेय, समाजसेवी राम आधार गुप्ता शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद कुमार पाण्डेय और सत्यमूर्ति ओझा ने किया। इस समारोह के दौरान प्रधानाचार्य कमलापति पाण्डेय के योगदान और शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की गई।