
मिर्जापुर। विन्ध्यवासिनी मंदिर परिसर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों का अमावनीय चेहरा सामने आया। रविवार की दोपहर मंदिर बंद होने के पूर्व गर्भगृह से एक दर्शनार्थी को कालर पकड़कर घसीटा और बाहर निकाला। मध्यप्रदेश के इंदौर से अपनी गर्भवती पत्नी के साथ आए दर्शनार्थी की पिटाई भी की गई। घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आरोप है दर्शनार्थी की गर्भवती पत्नी को पुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी ने धक्का दे दिया, जिससे वह पीतल के दरवाजे से टकरा गई। नाराज दर्शनार्थी ने प्रतिरोध किया तो पुलिसकर्मियों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी और घसीटते हुए मंदिर से बाहर निकाला और प्रशासनिक भवन में ले गए। पुलिस के इस कृत्य से अन्य दर्शनार्थियों में काफी नाराज़गी भी देखी गई। आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी आए दिन दर्शनार्थियों से उलझते रहते हैं। बावजूद उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।