वाराणसी। मंगलवार की शाम रोहनिया थाने के जगतपुर इलाके 3 हौसलाबुलंद बदमाशों ने लक्सा थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर अजय यादव को गोली मार दी। वहीं, तीनों बदमाशों ने गोली मारने के बाद उनसे पिस्टल और उनका पर्स लूट कर वहां से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरोगा को रोहनिया के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। जहां उनकी गोली निकाल दी गयी है। वहीं इस घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
बता दें कि सब इंस्पेक्टर रोहनिया स्थित अपने प्लाट पर जा रहे थे। उसी दौरान 3 बदमाशों ने उन्हें गोली मार कर उनकी सरकारी पिस्टल और पर्स लूट लिया और पिस्टल लहराते हुए बाइक से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार गोली सब इंस्पेक्टर के सीने में दायीं ओर लगी है, जिसे डॅाक्टरों ने ऑपरेशन के बाद निकाल दिया है।
उधर, सीपी ए सतीश गणेश ने बताया कि लक्सा थाना पर तैनान सब इंस्पेक्टर अजय यादव रोहनिया स्थित अपने प्लाट पर जा रहे थे। उसी समय 3 बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। हालांकि डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई है। वहीं वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में क्राइम ब्रांच सहित पुलिस की 5 टीमें लगा दी गई हैं। बदमाश जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। वहीं, उन्होंने कहा कि इस घटना में संलिप्त लोगों की जल्द ही शिनाख्त कर उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।