fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : रिटायर्ड फौजी का चोरी किया था लाइसेंसी रिवाल्वर, कारतूस व मोबाइल, पुलिस ने पकड़ा, असलहा बरामद, सेवानिवृत्ति सैन्यकर्मी के नशे में होने पर कर दिया था गायब  

चंदौली। धानापुर पुलिस ने एक शातिर अपराधी व बाल अपचारी को पकड़ा। शातिर अपराधी ने रिटायर्ड फौजी का लाइसेंसी रिवाल्वर, कारतूस व मोबाइल की चोरी की थी। सूचना के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे रमरजाय चट्टी के पास से पकड़ा। उसके पास से असलहा और मोबाइल बरामद किया गया, जबकि कारतूस उसने किसी दूसरे को दे दिया था।

 

बलुआ थाना के फूलपुर निवासी आर्मी के एक्समैन मनोज कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय सावर सिंह की लाइसेंसी रिवाल्वर, चार कारतूस व मोबाइल पांच अगस्त को चोरी हो गया था। घटना सीतापोखरी थाना धानापुर में हुई थी। उन्होंने तहरीर देकर धानापुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस अभियोग पंजीकृत कर आरोपित की तलाश कर रही थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी गयी रिवाल्वर व मोबाईल को एक व्यक्ति बेचने के लिए रमरजाय चट्टी के पास मौजूद है। इस पर पुलिस अलर्ट हो गई। वहीं सटीक लोकेशन के आधार पर चट्टी पर पहुंची। पुलिस को देखकर आरोपित वहां से भागने लगा, लेकिन पुलिसकर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे धर-दबोचा। आरोपित की पहचान धानापुर के गुरेरा गांव निवासी अनुभव सिंह पुत्र गुलाब सिंह के रूप में हुई। उसकी तलाशी लेने पर चोरी की रिवाल्वर व मोबाइल बरामद हुआ। उसने पुलिस को बताया कि पांच अगस्त को एक व्यक्ति के पास से असलहा और मोबाइल चुराया था। उक्त व्यक्ति उस समय नशे में था। रिवाल्वर व मोबाइल को मैंने बेचने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। शातिर बदमाश ने बताया कि कारतूस मैंने अपने साथी (बाल अपचारी होने के कारण नाम अंकित नही किया गया) को छिपा कर रखने के लिए दिया है, जो थाना बलुआ अन्तर्गत ग्राम का निवासी है। व्यक्ति की निशानदेही पर बाल अपचारी के पास से उक्त रिवाल्वर की 04 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। शातिर बदमाश के खिलाफ बलुआ और धानापुर थाने में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में एसओ प्रशांत कुमार सिंह, एसआई संतोष कुमार, शिवबाबू यादव, हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश प्रचेता, कांस्टेबल अजय चक्रवर्ती, सर्वेश कुमार, आशीष कुमार शामिल रहे।

 

Back to top button