fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

रात के अंधेरे में ट्रकों को पास कराने के मामले में बलुआ थाने के दो सिपाही भेजे गए चकरघट्टा, थाना प्रभारी कर रहे मामले की गहन जांच, वायरल वीडियो के पुराना होने का दावा

चंदौली। रात के अंधेरे में हाइट गेज हटाकर ट्रकों को पास कराने संबंधी वीडियो वायरल होने के बाद फौरी कार्रवाई तौर पर चंदौली एसपी ने बलुआ थाने के दो सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से चकरघट्टा स्थानांतरित कर दिया है। इस मामले की गहन जांच भी की जा रही है। बलुआ थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह खुद पूरे प्रकरण की पड़ताल कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें मारूफपुर चौकी अंतर्गत सैदपुर पुल के पास लोहे का बैरियर हटा का ट्रकों को पास कराया जा रहा है। आरोप लगे कि बलुआ थाने में तैनात सिपाही 1500 से ₹2000 के एवज में ट्रकों को पास कराते हैं। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए एसपी ने रात्रिकालीन ड्यूटी में तैनात आरक्षियों को थाने से हटाकर चकरघट्टा भेज दिया। उन्होंने पूरे प्रकरण की जांच के आदेश भी दिए हैं। इस बाबत बलुआ थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह का कहना है कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि जिस मोबाइल से वीडियो बनाई गई है पिछले दो महीनों में उसका लोकेशन क्या था। प्रथम दृष्टया यह वीडियो पुराना लग रहा है। वीडियो में जिस हाइट गेज को हटाकर ट्रकों को पास कराया जा रहा है वह वेल्डिंग किया गया है उसे हटाना संभव नहीं है। जल्द ही इस मामले में दूध का दूध पानी का पानी कर दिया जाएगा।

Back to top button