तरुण भार्गव
चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने गांव के ही एक अधेड़ पर दुष्कर्म (rape) का आरोप लगाते हुए चकिया कोतवाली में तहरीर दी है। युवती का आरोप है कि बुधवार की रात व्यक्ति ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। पीड़िता की ओर से तहरीर मिलते ही हरकत में आई पुलिस मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
चकिया कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती कोतवाली पहुंची पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि गांव के ही शादीशुदा अधेड़ ने बुधवार की रात मौका देखकर उसके साथ दुष्कर्म किया। वह शोर न मचा सके इसलिए मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। वहीं आरोपी फरार बताया जा रहा है। पुलिस सरगर्मी से आरोपी की तलाश में जुटी है।