
चंदौली न्यूज। मुगलसराय में छह लेन सड़क की लड़ाई अब समाज की सेना लड़ेगी। सुभाष पार्क में “सोशल एक्टिविस्ट मूवमेंट एंड जस्टिस” (समाज) नामक संगठन का गठन किया गया। उद्देश्य समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार से लड़ाई लड़ना और लोगों को न्याय दिलाना है। इस संगठन से जुड़ने वाले लोग समाज के सैनिक कहलाएंगे। संतोष कुमार पाठक ने बताया कि यह एक सामाजिक कार्यकर्ता समूह है, जो समाज की बेहतरी के लिए काम करेगा।
संतोष कुमार पाठक ने मुगलसराय नगर में सिक्स लेन सड़क के निर्माण को लेकर एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव को आदेश दिया था कि राष्ट्रीय और राज्य मार्गों के निर्माण के लिए अतिक्रमण हटाया जाए। इसी क्रम में जिलाधिकारी चंदौली ने एक टीम गठित की थी, जिसने मुगलसराय के जीटी रोड के बीच से 30 मीटर बाई तरफ और 30 मीटर दाएं तरफ पीडब्ल्यूडी की जमीन का सर्वे किया। इस जमीन पर अवैध कब्जे को हटाकर सिक्स लेन सड़क बनाने की योजना है।
संतोष कुमार पाठक ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन इस कार्य में विफल रहता है तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया तो मुगलसराय से जिलाधिकारी कार्यालय चंदौली तक विशाल बाइक रैली निकाली जाएगी और विधानसभा लखनऊ में धरना भी दिया जाएगा। बैठक राष्ट्रगान के साथ समाप्त हुई। इस अवसर पर हिमांशु तिवारी, सतनाम सिंह, दीपक कुमार यादव, राजेश गोस्वामी, वेद प्रकाश वार्ष्णेय, मनमीत, साहिल, शालिग्राम तिवारी, विनोद कुमार, अजय यादव गोलू, मनीष आदि उपस्थित रहे।