
चंदौली। पूर्वांचल टाइम्स की खबर पर मुहर लग गई। मुगलसराय में पान विक्रेता को गोली मारने के आरोपी गोधना निवासी गुड्डू पाठक ने कोतवाली में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने वह असलहा भी बरामद कर लिया जिससे जगदीश चौरसिया को गोली मारी गई थी। एसपी अंकुर अग्रवाल की कारगर रणनीति के चलते ही गुड्डू पाठक ने सरेंडर किया। 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित होने के कारण एसटीएफ सहित पूरे प्रदेश की पुलिस गुड्डू के पीछे लग गई थी।
एसपी अंकुर अग्रवाल ने गोलीकांड के आरोपी को मीडिया के सामने प्रस्तुत करते हुए बताया कि दुस्साहसिक वारदात के आरोपी गुड्डू पाठक के पीछे पुलिस टीम को लगा दिया गया था। ईनाम घोषित होने के बाद इसकी मुश्किलें और बढ़ गईं। दो शरणदाताओं को जेल भेज दिया गया। आरोपी के लिए फरारी काटना मुश्किल हो गया।
पूछताछ में सामने आई वारदात की वजह
एसपी के अनुसार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पान के बकाए पैसे के लेन-देन को लेकर ही उसने पान विक्रेता जगदीश चौरसिया को गोली मारी थी। उधारी को लेकर दोनों के बीच पहले भी विवाद हो चुका है। घटना वाले दिन भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ और गुड्डू ने जगदीश को गोलीमार दी। किसी अन्य तरह के लेन-देन की बात सामने नहीं आई है। एसपी ने बताया कि आरोपी को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा जहां से उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।