fbpx
क्राइमचंदौली

महज 21 साल की उम्र में बन गया 25 हजार का ईनामी, गैंगस्टर मुकेश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चंदौली। मुगलसराय पुलिस ने मंगलवार को 25 हजार के ईनामी अपराधी को गिरफ्तार किया। गिरोहबंद अपराध में संलिप्त होने पर उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। वहीं पुलिस ने ईनाम भी घोषित किया था। थाने लाकर पूछताछ के साथ ही पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी रही।

 

पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने निर्देश पर पुलिस अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि 25 हजार का ईनामी अपराधी मुकेश यादव इस समय अपने घर सैयदराजा थाना के बनसिंहपुर गांव में मौजूद है। इस पर पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसे कोतवाली लाकर पूछताछ की गई। मुकेश की उम्र अभी महज 21 साल है। इतनी कम आयु में ही उसके खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज है। वह गिरोहबंद अपराध में सक्रिय रहा। वहीं पुलिस के लिए चुनौती बन गया था। ऐसे में उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 25 हजार का ईनाम भी घोषित किया था। पुलिस टीम में मुगलसराय कोतवाल दीनदयाल पाण्डेय, हेका. प्रह्लाद यादव, का. सत्येन्द्र गुप्ता और शुभम पाण्डेय शामिल रहे।

Back to top button