fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

मनराजपुर घटना की मजिस्ट्रियल जांच शुरू, सदर एसडीएम 15 दिन में देंगे रिपोर्ट, लपेटे में आ सकते हैं कई

 

चंदौली। सैयदराजा थाना के मनराजपुर गांव में पुलिस दबिश के दौरान युवती की मौत की घटना की मजिस्ट्रियल जांच शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सदर एसडीएम अविनाश कुमार को जांच अधिकारी बनाया है। उन्हें 15 दिनों के अंदर जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। पुलिस दबिश के दौरान कन्हैया यादव की पुत्री निशा यादव (22) की मौत हो गई थी। इसको लेकर विपक्षी दल शासन-प्रशासन के खिलाफ मुखर हो गए थे। इस पर डीएम ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच का निर्देश दिया है।

पुलिस एक मई को मनराजपुर गांव में आरोपित कन्हैया यादव को पकड़ने के लिए पहुंची थी। इसके बाद उनकी पुत्री निशा यादव की मौत की खबर आई। घटना को लेकर विपक्षी दल मुखर हो गए थे। एसपी के निर्देश पर एएसपी घटना की जांच कर रहे हैं, हालांकि इस पर सवाल खड़े हो रहे थे। राजनीतिक दलों के नेताओं ने आरोप लगाए कि पुलिस के खिलाफ पुलिस ही जांच करेगी तो पारदर्शिता व निष्पक्षता कैसी रहेगी। इस पर जिलाधिकारी ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच का निर्देश दिया है। उन्होंने सदर एसडीएम को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। इसके बाबत नगर पंचायत सैयदराजा कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर भी नोटिस चस्पा की जाएगी। यदि कोई भी व्यक्ति घटना के बाबत साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहता है तो 17 मई तक उप जिला मजिस्ट्रेट सदर के दफ्तर में साक्ष्य प्रस्तुत कर सकता है।

Back to top button